पाठ में बताया गया है कि गाँधी जी और उनके साथी आश्रम में रहते थे। घर और स्कूल के छात्रवास से गाँधीजी का आश्रम किस तरह अलग था? कुछ वाक्यों में लिखो।

गांधी जी के आश्रम की तुलना में घर और स्कूल के छात्रावास का माहौल काफी अलग होता होगा। घर में परिवार के सभी सदस्य एक साथ रहते हैं जबकि छात्रावास में सभी छात्र-छात्राएं रहते हैं। छात्रावास में रहकर बच्चे सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। वहीं गांधी जी के आश्रम की बात की जाए तो उसमें उनके परिवार के अलावा समाज सेवक भी रहते होंगे। आश्रम की हर चीज का ध्यान रखना, चक्की से आटा पीसना, सब्जिया काटना, कुएं से पानी निकालना काम भी वह खुद करते थे। इसके अलावा गांधी से मिलने के लिए लोग आते जाते रहते होंगे। साथ ही आश्रम में रहकर वे देश की राजनीतिक हलचल पर अपनी निगाहे रखते थे और स्वतंत्रता आंदोलन की योजना बनाकर उसकी दिशा तय करते थे।


3